साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर साझा की जो बेहद ही दुखी कर देने वाली है। मिलर की एक फैन का छोटी सी ही उम्र में निधन हो गया है। खिलाड़ी ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
मिलर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उन्हें अपनी प्यारी सी फैन के साथ देखा जा सकता है। इस बच्ची का नाम एनी है और वो मिलर की करीबी फैन रही है। मिलर इस वीडियो में उन्हें गोद में उठाए और उनके साथ खेलते हुए देखे जा सकते हैं। फ़ैन के निधन से मिलर काफी दुखी हैं और उन्होंने इस पोस्ट के जरिए एनी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा,
रेस्ट इन पीस छोटी सी रॉकस्टार। आपको हमेशा प्यार करता रहूंगा।
मिलर की यह फैन पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रही थीं और आखिरकार वो यह जंग हार गईं। मिलर ने इस वीडियो के साथ ही इस बच्ची के लिए एक स्टोरी भी पोस्ट की थी। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा था,
मैं तुम्हें बहुत मिस करने वाला हूं। सबसे बड़ा दिल जिसे मैंने कभी जाना है। तुम इस फाइट को अलग लेवल तक लेकर गई - हमेशा पॉजिटिव तरीके से और चेहरे पर मुस्कान के साथ। तुमने अपनी जिंदगी में हर इंसान और हर चैलेंज को अपनाया। तुमने मुझे जिंदगी के हर पल को संजोने के बारे में बहुत कुछ सिखाया। मैंने तुम्हारे साथ जिंदगी के इस सफर को जिया इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं। मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूं।
मिलर इस वक्त भारत में हैं और टी20 सीरीज के बाद अब वो वनडे सीरीज खेल रहे हैं। मिलर के प्रदर्शन की बात करें तो भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उन्होंने जबरदस्त पारी खेली थी और नाबाद 106 रन बनाए थे। वहीं पहले वनडे मैच में भी उन्होंने नाबाद 75 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया था।