गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) आईपीएल 2022 (IPL) की ट्रॉफी जीतने के बाद रिलैक्स करने के लिए मालदीव पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर आईपीएल जीतने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
डेविड मिलर के लिए निजी तौर पर आईपीएल 2022 का सीजन काफी शानदार रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 68.71 की औसत से 16 पारियों में 481 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.73 का रहा। यह मिलर का आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। मिलर को कुछ साल पहले तक किलर-मिलर के नाम से जाना जाता था लेकिन पिछले कुछ सीजन से उनका बल्ला नहीं चल रहा था। हालांकि इस बार डेविड मिलर ने दिखा दिया कि उनमें अभी भी काफी दमखम बाकी है।
गुजरात टाइंटस को आईपीएल की ट्रॉफी जिताने में मिलर का काफी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में 38 गेंदों में नाबाद 68 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वहीं फाइनल में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 गेंदों में नाबाद 32 रनों का योगदान दिया था।
डेविड मिलर अब भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान खेलते हुए नजर आएंगे। उनका चयन साउथ अफ्रीका टीम में हुआ है। हालांकि उससे पहले वो छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव पहुंच गए हैं और वहां से अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
पिछले 8 हफ्ते मेरे लिए काफी यादगार रहे - डेविड मिलर
मिलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा "मैं उन पिछले 8 हफ्तों को याद कर रहा हूं। ये काफी जबरदस्त अनुभव रहा जिसे मैं कभी नहीं भूलुंगा। आपके मैसेज और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। मैं आपको जितना धन्यवाद दूं कम है। मालदीव में आकर मुझे रिलैक्स करने का मौका मिल रहा है।"