ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा हैं, ऐसे में आईपीएल के शुरुआती मैचों में ये नहीं खेल पाएंगे। जो खिलाड़ी आईपीएल के कुछ मैच मिस करने वाले हैं उनमें आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ समेत कुल 12 खिलाड़ी हैं।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम के सीनियर असिस्टेंट कोच एंड्रु मैक्डोनाल्ड इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे। वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं और उनको आईपीएल में अपनी टीम के साथ दुबई जाने की इजाजत मिल गई है।
डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के अलावा, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेजलवुड और एंड्रु टाई जैसे दिग्गज प्लेयर भी आईपीएल के शुरुआती सीजन का हिस्सा नहीं रहेंगे। हालांकि मुंबई इंडियंस के ऊपर इसका असर नहीं पड़ेगा। उनके दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन और नाथन कुल्टर नाइल का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा कंफर्म हो गया है और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 21 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है। इस टीम में जोश फिलिप, डेनियल सैम्स और रिले मेरेडिथ समेत 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल की तैयारियों के लिए चेन्नई पहुंचे एम एस धोनी, ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी और इसके लिए शुरुआती टीम का चयन भी हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस महीने के आखिर तक इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। दोनों देशों के बीच 4 सितंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। उसके एक हफ्ते बाद से वनडे सीरीज खेले जाएंगे।
इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 21 सदस्यीय टीम इस प्रकार है
आरोन फिंच, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रु टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में किंग्स XI पंजाब जीत सकती है- मैक्सवेल