ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। खबरों के मुताबिक उन्हें आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कप्तान बनाया जा सकता है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सीडेंट की वजह से इस वक्त हॉस्पिटल में हैं और उनका आईपीएल तक फिट हो पाना मुश्किल है। इसी वजह से डेविड वॉर्नर को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी और उसमें आग लग गई थी। इसमें पंत काफी चोटिल हो गए थे और इस वक्त उनका इलाज चल रहा है। पंत को ठीक होने में काफी समय लग सकता है और इसी वजह से उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल है। ऐसे में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट आने वाले दिनों में कप्तानी को लेकर डेविड वॉर्नर से बात कर सकता है। वहीं एक खबर ये भी है कि सरफराज खान आगामी सीजन में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।
डेविड वॉर्नर से कप्तानी को लेकर बात की जाएगी - सोर्स
दिल्ली की टीम से जुड़े एक सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया 'डेविड वॉर्नर के पास आईपीएल में कप्तानी करने का काफी अनुभव है। मैनेजमेंट उनसे बात करेगी। पंत के चोटिल होने के बाद अब मिडिल ऑर्डर में एक सॉलिड बल्लेबाज की जरूरत है। अगर जरूरत पड़ी तो सरफराज खान को विकेटकीपिंग के लिए कहा जाएगा। टीम किसी डोमेस्टिक विकेटकीपर या एक बेहतरीन बल्लेबाज का विकल्प तलाश रही है।'
आपको बता दें कि ऋषभ पंत को आईपीएल 2021 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहे थे। हालांकि दिल्ली की टीम क्वालीफायर मैच में केकेआर से हार गई थी।