Zim Afro T10 2024 : जिम्बाब्वे में इन दिनों जिम-एफ्रो टी10 लीग का आयोजन हो रहा है। इस दौरान कई सारे धुआंधार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को हरारे में केप टाउन सैम्प आर्मी और बुलावायो ब्रेव जगुआर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में केप टाउन सैम्प आर्मी ने बुलावायो ब्रेव्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बुलावायो ब्रेव्स ने निर्धारित 10 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना दिए। इसके जवाब में केप टाउन सैम्प आर्मी ने 8.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली लेकिन इसके बावजूद हार का सामना करना पड़ा।
बुलावायो के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 5 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने पारी को संभाला। उन्होंने 26 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रनों की शानदार पारी खेली। इसी वजह से टीम किसी तरह 103 रन बनाने में कामयाब रही।
डेविड मलान ने 23 गेंद पर 48 रन बनाए
जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी केप टाउन सैम्प आर्मी की शुरुआत काफी अच्छी रही। ब्रायन बेनेट और डेविड मलान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 46 रनों की साझेदारी की। इस दौरान बेनेट ने 14 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेविड मलान ने 23 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं जैक टेलर ने भी 12 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। इसी वजह से टीम ने काफी आसानी के साथ टार्गेट को 8.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
आपको बता दें कि बुलावायो ब्रेव्स इस हार के साथ टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई है। डेविड वॉर्नर की टीम इस सीजन 7 में से सिर्फ एक ही मैच जीत पाई और 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।