David Warner Becomes Karachi Kings Captain: वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय आईपीएल 2025 का राज चल रहा है। भारत में होने वाली इस लीग पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर है। वहीं पड़ोसी मुल्क यानी पाकिस्तान भी PSL की तैयारी में जुटा है, जो इस बार आईपीएल से टक्कर लेने की तैयारी में है। 11 अप्रैल से शुरू होने वाले सीजन के लिए साल 2020 में खिताब जीतने वाली कराची किंग्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस बार कराची टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर संभालते नजर आएंगे। वॉर्नर ने शान मसूद को रिप्लेस किया है, जो पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान भी हैं।
शान मसूद की कप्तानी में कराची किंग्स का प्रदर्शन रहा था खराब
कराची किंग्स का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन से खास नहीं रहा है और वह लीग स्टेज से ही बाहर हो रही है। ऐसे में उसने 2024 के PSL से पहले शान मसूद को कप्तानी की बागडोर सौंपी थी लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए और एक बार टीम प्लेऑफ में जगह बनाए बगैर ही बाहर हो गई। कराची किंग्स अपने 10 में से 4 मैच ही जीत पाई और उसे 6 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बल्ले से भी मसूद का फॉर्म काफी खराब रहा था। वह 10 पारियों में सिर्फ 158 रन ही बना पाए थे।
PSL में पहली बार हिस्सा लेंगे डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने कई सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज किया और आईपीएल में भी धमाल मचाया। हालांकि, पिछले साल उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। वहीं फिर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला किया। इसके बाद, वॉर्नर को मेगा ऑक्शन में भी कोई खरीदार नहीं मिला। इसी वजह से आईपीएल 2025 में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज किसी भी टीम में शामिल नहीं है। ऐसे में वॉर्नर ने पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में अपना नाम भेजा और वहां उन्हें कराची किंग्स ने पिक किया और अब वह टीम की कमान संभालेंगे। वॉर्नर पहली बार इस लीग में खेलते नजर आएंगे।