ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एमसीसी के नए नियम अपडेट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है, विशेष रूप से गैर-स्ट्राइकर के छोर पर बल्लेबाज को आउट करने का नियम जिसे मांकडिंग कहा जाता रहा है। अब यह आउट भी अन्य तरीकों की तरह साधारण माना जाएगा। वॉर्नर ने कहा कि हालांकि इस आउट के तरीके को सामान्य माना जाएगा लेकिन यह क्रिकेट की भावना को सामने ला सकता है।
कराची में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ मौजूद वॉर्नर ने कहा कि मुझे अब भी लगता है कि खेल का इतिहास बताता है कि यह क्रिकेट की भावना है। आप खिलाड़ियों से ऐसा करने की उम्मीद नहीं करते हैं। यदि आप बैक अप ले रहे हैं और आप लंबे समय से अपनी क्रीज से बाहर हैं तो मैं इस तथ्य से सहमत हूँ।
गौरतलब है कि नॉन स्ट्राइक छोर पर आईपीएल 2019 में अश्विन द्वारा जोस बटलर को आउट करने के बाद मामले ने तूल पकड़ा था। बटलर क्रीज से बाहर थे और अश्विन ने उनको आउट कर दिया था। तीसरे अम्पायर ने भी उनको आउट करार दिया था। इसके बाद अश्विन की खेल भावना पर सवाल खड़े हुए थे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने खेल भावना के विपरीत इसे माना था।
वॉर्नर ने कहा कि इस तरह के आउट हो हमने सफेद गेंद क्रिकेट में खास तौर से टी20 क्रिकेट में देखा। आपको एक बल्लेबाज के रूप में अपनी क्रीज में रहना होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि अगर आप इस तरह से आउट किये हो रहे हैं तो बेवकूफ हैं। आपको कहा जाता है कि गेंद छोड़ने से पहले क्रीज छोड़कर मत जाओ।
गौरतलब है कि मांकडिंग आउट को वैध बनाया गया है। ऐसे में बल्लेबाजों को अब क्रीज छोड़कर बाहर जाने से पहले सोचना होगा।