फिल्म पुष्पा की सफलता से खुश हुए डेविड वॉर्नर, खुद को बना दिया अल्लू अर्जुन

एक्टर अल्लू अर्जुन की कॉपी करते डेविड वार्नर
एक्टर अल्लू अर्जुन की कॉपी करते डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने इंस्टाग्राम पर वो अकसर ऐसे पोस्ट करते रहते हैं जिससे फैंस का मनोरंजन होता रहता है। फिर चाहे वो किसी बॉलीवुड गाने पर डांस करना हो या किसी डायलाग को बोलना। एक बार फिर से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय सिनेमा से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट की है जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।

दरअसल, टॉलीवुड पैन इंडिया फिल्म पुष्पा को साउथ फिल्मफेयर में काफी सारे अवार्ड्स मिले हैं। इसके एक्टर अल्लू अर्जुन को भी बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है। यह फिल्म भारत के बाहर भी लोगों की काफी पसंद आई थी और वॉर्नर भी इससे काफी प्रभावित दिखे थे। वो पुष्पा फिल्म के डायलाग बोलते और उसका सिग्नेचर स्टेप भी करते नजर आए थे। ऐसे में फिल्म की इस उपलब्धि पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में एक तरफ जहां फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ खुद वॉर्नर। हालांकि तस्वीर में चेहरा तोवॉर्नर का है लेकिन उसे अल्लू अर्जुन की तस्वीर पर मॉर्फ किया गया है। वॉर्नर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,

कितनी अच्छी बात है कि अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा के लिए अवार्ड मिले। यह काफी अद्भुत उप्लब्धि है और हमें यह बहुत पसंद आई। बहुत बढ़िया और इस फिल्म से जुड़े हर इंसान को बधाई।

वॉर्नर के इस पोस्ट पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है कि आप पुष्पा से जुड़े और कितने पोस्ट करने वाले हो? क्या आप जानते हैं कि आप इन कई फिल्म एक्टर्स से ज्यादा बड़ें स्टार हैं। वहीं एक फैन का कहना है कि हमें आपके टॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment