डेविड वॉर्नर की टीम ने फाइनल में बनाई जगह, IPL में अनसोल्ड गए खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी

BBL: The Challenger - Sydney Sixers v Sydney Thunder - Source: Getty
BBL: The Challenger - Sydney Sixers v Sydney Thunder - Source: Getty

David Warner Team Reached in Final : बिग बैश लीग का चैलेंजर मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया। इस दौरान डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सिडनी थंडर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। इसके जवाब में सिडनी थंडर ने 18.5 ओवर में ही 6 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड गए सैम बिलिंग्स ने काफी धुआंधार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी।

Ad

सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र 19 रन तक ही टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में जॉर्डन सिल्क और कप्तान मोइसिस हेनरिक्स ने पारी को संभाला। हेनरिक्स ने 30 गेंद पर 29 रनों की धीमी पारी खेली लेकिन सिल्क ने 30 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से धुआंधार 43 रन बनाए। इसके बाद निचले क्रम में बेन ड्वारशुईस ने 20 गेंद पर 30 रन बनाकर टीम को किसी तरह 150 के पार पहुंचाया।

Ad

सैम बिलिंग्स ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेल टीम को दिलाई जीत

टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर को जेसन सांघा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। उन्होंने 19 गेंद पर 4 चौके की मदद से 30 रन बनाए। हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर फ्लॉप रहे। वो 9 गेंद पर मात्र 11 रन ही बना सके। हालांकि सैम बिलिंग्स ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेल टीम को जीत दिला दी। उन्होंने मात्र 29 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। निचले क्रम में नाथन मैकएंड्रयू ने भी 7 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

अब फाइनल मुकाबले में सिडनी थंडर का सामना होबार्ट हरिकेंस से होगा। दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मैच सोमवार 27 जनवरी को खेला जाएगा जो काफी रोमांचक हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications