Dawid Malan retirement: हाल ही में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज के लिए अपने स्क्वाड घोषित किए और कई प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया। इंग्लिश टीम ने साफ संकेत दिए कि अब टीम भविष्य की तरफ देख रही है। वहीं, अब ओपनर डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मलान को काफी समय से इंग्लैंड टीम में नहीं चुना गया था और वो हाल ही में द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलते नजर आए थे। मलान ने अपने करियर में ज्यादातर टॉप ऑर्डर में ही बल्लेबाजी की और सीमित ओवर्स की क्रिकेट में काफी ज्यादा सफलता हासिल की। हालांकि, अन्य आक्रामक बल्लेबाजों के कारण मलान के लिए नियमित रूप से जगह बना पाना मुश्किल साबित हुआ और फिर उनकी टीम से विदाई भी हो गई।
कैसा रहा डेविड मलान का इंटरनेशनल करियर
36 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए अपने करियर की शुरुआत 2017 जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले से की थी। इसके बाद, उन्होंने अगले कुछ सालों में काफी सफलता भी हासिल की। हालांकि, 2023 के बाद से उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला। मलान ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेले। उनके नाम इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शतक बनाने का रिकॉर्ड है। इस कारनामे को उनके अलावा जोस बटलर ने ही किया हुआ है। मलान ने 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इस दौरान तीनों फॉर्मेट को मिलकर उनके बल्ले से 4416 रन आए, जिसमें 8 शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे।
टी20 इंटरनेशनल में दर्ज है बड़ा रिकॉर्ड
डेविड मलान ने सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया और उन्होंने कुछ साल तक इस फॉर्मेट में बेहद निरंतरता से रन बनाए। अपनी निरंतरता के कारण ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे किए थे, जो अभी भी पूर्ण मेंबर नेशन की तरफ से किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि साल 2021 में अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में भारत के खिलाफ हासिल की थी।