Abhishek Porel Century Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच अब शुरू हो गया है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन कई खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं। इनमें अभिषेक पोरेल और रजत पाटीदार का नाम भी शामिल है। बता दें कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले अभिषेक पोरेल इस टूर्नामेंट में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के विरुद्ध खेलते हुए नाबाद 170 रन बनाए बनाए और टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। वहीं, रजत पाटीदार ने भी तेजतर्रार फिफ्टी लगाई।
अभिषेक पोरेल ने खोले गेंदबाजों के धागे
राउंड 1 में बंगाल का सामना दिल्ली से हुआ। बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए दिल्ली ने हिम्मत सिंह (60) और अनुज रावत (79) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। बंगाल की ओर से मुकेश कुमार ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए।
इस टारगेट को बंगाल की टीम ने अभिषेक पोरेल की नाबाद शतकीय पारी की मदद से आसानी से हासिल कर लिया। अभिषेक ने 130 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 170 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 18 चौके शामिल रहे। इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उससे हर कोई उनका दीवाना हो गया। अभिषेक की पारी की बदौलत बंगाल ने टारगेट को 42वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर चेज कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया।
रजत पाटीदार ने बल्ले से मचाया धमाल
आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कमान संभाल रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में उनकी टीम का सामना बिहार से हुआ। मध्य प्रदेश इस मैच को 6 विकेट से जीतने में कामयाब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम 46.4 ओवरों में 196 रन पर सिमत गई थी।
MP के लिए इस टारगेट को चेज करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं रहा। हर्ष गावली (83) और रजत पाटीदार ने कमाल की बल्लेबाजी की। पाटीदार ने 33 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 3 तीन छक्के और 4 चौके उनके बल्ले से निकले। इन पारियों की मदद से MP ने 26वें में टारगेट को हासिल कर लिया था और 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।