आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होने वाले मैच के लिए बीसीसीआई ने वेन्यू में बदलाव करने का फैसला किया है। पहले यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में होना था लेकिन यह अब मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा। यह फैसला बीसीसीआई (BCCI) ने दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में कोविड के मामलों को देखते हुए लिया है। इसीलिए यात्रा के दौरान जोखिम को कम करने के लिए मैच के वेन्यू में ही बदलाव कर दिया गया है।
बीसीसीआई की एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि मैच को स्थानांतरित करने का फैसला लिया है ताकि एक बंद वातावरण में लंबी दूरी की बस यात्रा के दौरान किसी भी अज्ञात मामले के कारण किसी भी घटना से बचाव किया जा सके।
दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में कोविड पॉजिटिव पाए जाने वाले सदस्यों में पैट्रिक फरहत - फिजियोथेरेपिस्ट, चेतन कुमार - स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट, मिचेल मार्श - प्लेयर, अभिजीत साल्वी - टीम डॉक्टर और आकाश माने - सोशल मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य हैं। उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है और छठे और सातवें दिन उनका परीक्षण किया जाएगा और उनके परीक्षण नकारात्मक होने पर ही उन्हें बायो-बबल में वापस जाने की अनुमति दी जाएगी।
19 अप्रैल के की दोपहर तक मिचेल मार्श और दिल्ली कैपिटल्स सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मंगलवार सुबह किए गए आरटी-पीसीआर परीक्षणों के चौथे दौर में नेगेटिव नतीजे आए हैं। आइसोलेशन में रहने वाले इन सभी सदस्यों का टेस्ट एक बार फिर मैच की सुबह होगा।
इसके अलावा दिल्ली की टीम के बाकी सदस्यों का भी टेस्ट किया गया है और मैच की सुबह इन सब का नेगेटिव नतीजा नहीं आता है तो संभवतः बीसीसीआई मैच को स्थगित भी कर सकती है।