DC vs PBKS प्रेडिक्शन - आज का IPL 2022 मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स कौन जीतेगा?

आज का मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा
आज का मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बुधवार को टूर्नामेंट का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुरू होगा। दिल्ली की टीम पांच में से दो मुकाबले जीतकर अंकतालिका में आठवें स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम छह में से तीन मुकाबले हारकर सातवें स्थान पर मौजूद है। इस मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।

दिल्ली को अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और इस मुकाबले से बाहर हैं। टीम के लिए बल्लेबाजी समस्या बनी हुई है, जहाँ एकजुट प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा है। डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ एक साथ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, वहीं मध्यक्रम पूरी तरह से ऋषभ पंत पर निर्भर दिखाई दे रहा है। गेंदबाजी यूनिट ने अच्छा काम किया है लेकिन पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को रोकने के लिए और बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

पंजाब को भी अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी। इस टीम के लिए भी उसकी बल्लेबाजी एक समस्या बनी हुई है, जहाँ टॉप ऑर्डर में शिखर धवन और मध्यक्रम में लियाम लिविंगस्टोन को छोड़कर निरंतर योगदान देखने को नहीं मिल रहा है। शाहरुख़ खान और ओडियन स्मिथ निचले क्रम में तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में भी टीम बीच के ओवरों में संघर्ष करती हुई नजर आती है। दिल्ली के बल्लेबाजों को रोकने के लिए राहुल चाहर के साथ अन्य गेंदबाजों को भी दमखम दिखाना होगा।

DC vs PBKS के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

दोनों टीमों के बीच हुए 28 आईपीएल मुकाबलों में 15 में पंजाब ने बाजी मारी है जबकि 13 मुकाबले दिल्ली ने जीते हैं।

आज का IPL मैच DC vs PBKS कौन जीतेगा?

प्रेडिक्शन - आज का मैच PBKS जीतेगी।

youtube-cover

Poll : आज का IPL 2022 मैच कौन जीतेगा?

DC

PBKS

219 votes

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment