इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच 7 मई को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा।
Delhi Capitals ने IPL 2024 में 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 मैच जीते हैं और 6 मैच में उन्हें हार मिली है। उनके इस समय 10 अंक हैं और वो पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं। दिल्ली को अपने आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार मिली थी। Rajasthan Royals ने 10 में से 8 मैच जीते हैं और 2 मैचों में उन्हें हार मिली है। उनके 16 अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर हैं। राजस्थान को अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार मिली थी।
DC vs RR के बीच IPL 2024 के 56वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Delhi Capitals
ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेसर मैकगर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदिन नैब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार और रसिख सलाम।
Rajasthan Royals
संजू सैमसन (कप्तान एवं विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा और आवेश खान।
मैच डिटेल
मैच - Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, 56वां मुकाबला
तारीख - 7 मई 2024, 7:30 PM IST
स्थान - दिल्ली
पिच रिपोर्ट
दिल्ली में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और अभी तक यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। दोनों टीमों की कोशिश टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करने की होगी।
DC vs RR के बीच IPL 2024 के 56वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: ऋषभ पंत, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, जेक फ्रेसर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, रियान पराग, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, आवेश खान और खलील अहमद।
कप्तान - जेक फ्रेसर मैकगर्क, उपकप्तान - संजू सैमसन
Fantasy Suggestion #2: ऋषभ पंत, संजू सैमसन, जोस बटलर, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, रियान पराग, अक्षर पटेल, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार।
कप्तान - जोस बटलर, उपकप्तान - ऋषभ पंत