दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि वह भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) और उनकी बहन शाहनील गिल (Shahneel Gill) को सोशल मीडिया पर गाली देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगी। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा कि एक क्रिकेटर की बहन को ऐसी गालियां दी जाएँ।
बता दें कि बीते दिन आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला गया, जिसमें GT ने RCB को 6 विकेट से हराते हुए उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। गुजरात की ओर इस जीत के हीरो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 52 गेंदों पर 104* रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। बैंगलोर के मेगा लीग से बाहर होते ही आरसीबी फैंस ने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। शुभमन के साथ-साथ ट्रोलर्स ने उनकी बहन शाहनील को भी गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। आरसीबी फैंस टीम की हार के लिए गिल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
शुभमन गिल की बहन को गाली देने वालों पर कार्रवाई करुँगी - स्वाति मालीवाल
कई मीडिया रिपोर्टस में इस खबर के सामने आने के बाद डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस पर ट्वीट कर कार्रवाई करने की बात कही है। शुभमन की बहन को कथित रूप से ट्रोल करने वाले कुछ ट्विटर यूजर्स के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि डीसीडब्ल्यू उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिन्होंने शुभमन की बहन को गाली दी है। यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
मालीवाल ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा,
ट्रोलर्स को शुभमन गिल की बहन को गाली देते देखना बेहद शर्मनाक है क्योंकि जिस टीम को वे फॉलो करते हैं वह एक मैच हार गई। पहले हमने विराट कोहली की बेटी को गाली देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। डीसीडब्ल्यू उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिन्होंने गिल की बहन को भी अपशब्द कहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
गौरतलब है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल और उनकी बहन शाहनील गिल की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।