ऋषभ पंत से अस्पताल में मिलने के लिए वीआईपी लोगों और फैंस को किया गया मना, बड़ी वजह आई सामने

Nitesh
New Zealand v India T20I Media Opportunity
New Zealand v India T20I Media Opportunity

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इस वक्त इलाज चल रहा है। दिल्ली से रुड़की जाते समय वो एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे और अब उनका इलाज जारी है। इसी बीच दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने किसी को भी पंत से मिलने के लिए मना किया है। डीडीसीए के मुताबिक ऋषभ पंत को इंफेक्शन हो सकता है और इसी वजह से किसी भी वीआईपी या फैंस को उनसे मिलने के लिए नहीं जाना चाहिए।

दरअसल हाल ही में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार अनिल कपूर और अनुपम खेर पंत से मिलने हॉस्पिटल गए थे। अनिल कपूर और अनुपम खेर ने पंत से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की और उनकी तबियत को लेकर अपडेट भी दिया और बताया कि वो खतरे से बाहर हैं।

हालांकि अब पंत से मिलने पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली क्रिकेट के एक अधिकारी ने एएनआई से बातचीत में कहा 'जो लोग पंत से मिलने जा रहे हैं उन्हें अभी नहीं जाना चाहिए, क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।'

ऋषभ पंत से मिलने पर लगाई गई रोक

डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने आगे कहा 'पंत से मिलने के लिए कोई वीआईपी मूवमेंट भी नहीं होना चाहिए और जो लोग उनसे मिलने जा रहे हैं उन्हें अभी नहीं जाना चाहिए। पंत को इससे इंफ्केशन हो सकता है। पंत की हालत अभी स्थिर है और वो अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं। बीसीसीआई के हमारे डॉक्टर भी वहां के डॉक्टर्स के साथ संपर्क में हैं। जय शाह पूरे मामले को मॉनिटर कर रहे हैं। अभी वो इसी अस्पताल में रहेंगे। पंत ने मुझे बताया कि एक गड्ढे से बचने के चक्कर में ये हादसा हो गया।'

आपको बता दें कि ऋषभ पंत का कल रुड़की से पहले एक भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत में फैन्स और पूर्व खिलाड़ियों में खलबली मच गई थी।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment