इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान अम्पायरों द्वारा गेंद की वास्तविक स्थिति जानने को लेकर दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स काफी निराश हुए हैं। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे एकदिवसीय मैच में एक बेहद करीबी मुकाबले में इंग्लैंड ने 2 रनों से मैच जीतकर बाजी मार ली। दक्षिण अफ्रीका के लिए निराश करने वाले इस मैच में अंपायर क्रिस गाफ्ने और रॉब बैली ने एबी डीविलियर्स से गेंद लेकर उसकी स्थिति की जांच की, शायद उन्हें इससे छेड़छाड़ का अंदेशा हुआ होगा। उन्होंने एबी डिविलयर्स से इस बारे में पूछा भी था। एबी ने इस मामले पर अपनी नाराजगी जताई है। डीविलियर्स ने इस पर कहा "अम्पायरों को लगा कि गेंद की स्थिति बदली है और हमें यह महसूस कराया जैसे इसके लिए हम एक टीम के रूप में जिम्मेदार हों। इससे मुझे काफी निराशा हुई है। मैंने उन्हें कहा कि गेंद से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है और इसके बाद कुछ नहीं हुआ। कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और सब कुछ आगे बढ़ गया।" इसके बाद आगे एबी ने यह भी कहा कि सामान्यतः एक चेतावनी दी जाती है लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं था इसका मतलब है कि इसमें हमारा कोई दोष नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ईमानदारी से कहूं, तो यह एक ख़राब गेंद थी। कभी-कभी लेदर बाहर निकल जाता है। दुर्भाग्य से अम्पायर इससे सहमत नहीं हुए। गौरतलब है कि पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के दौरान दक्षिण अफ़्रीकी टेस्ट कप्तान फाफ डू प्लेसी को होबार्ट टेस्ट के दौरान बॉल टेम्परिंग में दोषी पाया गया था और उन पर काफी सुनवाई के बाद फाइन लगाया गया था। वह मामला काफी दिनों तक क्रिकेट जगत में सुर्खियां बना रहा था। वर्तमान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है इसमें इंग्लैंड ने 2-0 से जीत दर्ज कर अजेय बढ़त प्राप्त कर ली है।