दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) आईपीएल 2022 (IPL) के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड नहीं हैं। हालांकि इसके बावजूद वो नीलामी प्रक्रिया पर अपनी पूरी नजर बनाए हुए हैं। एल्गर के मुताबिक आईपीएल में चयन होने के बाद प्लेयर की पूरी जिंदगी बदल सकती है।
आईपीएल 2022 के ऑक्शन के लिए कुल 590 प्लेयर्स रजिस्टर्ड हैं, जिसमें से 33 प्लेयर साउथ अफ्रीका के हैं। इस लिस्ट में क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी और रेसी वेन डर डुसेन जैसे प्लेयर हैं।
आईपीएल में चयन होने पर मैं उस प्लेयर को सबसे पहले बधाई दूंगा - डीन एल्गर
न्यूज24 के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज से पूर्व डीन एल्गर ने कहा कि अगर साउथ अफ्रीका के किसी प्लेयर का आईपीएल में चयन होता है तो वो उसको सबसे पहले बधाई देंगे। उन्होंने कहा,
कुछ खिलाड़ियों के लिए ये लाइफ चेंजिंग ऑक्शन हो सकता है और मैं सबसे पहले उनको बधाई दूंगा। मुझे पता है कि मैं ऑक्शन का हिस्सा नहीं हूं क्योंकि मैं टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से पूरी तरह संतुष्ट होना चाहता था और मिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट के लिए दो साल में रिटायर होना पड़ेगा। मैं इससे ज्यादा आशावादी हूं। हालांकि ये कई प्लेयर्स के लिए सुनहरा मौका है जिनके लिए ये लाइफ चेंजिंग साबित हो सकता है।
डीन एल्गर चाहते हैं कि टीम के क्रिकेटर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दें। उन्होंने आगे कहा,
हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में सही मानसिकता के साथ मैदान में उतरें। हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि प्लेयर्स अपना फोकस पूरी तरह से बनाए रखें और बड़ी चीज की तरफ देखें।