क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा है कि वो ये अपने खिलाड़ियों के ऊपर छोड़ते हैं कि वो आईपीएल (IPL) और नेशनल क्रिकेट में से किसमें खेलना पसंद करेंगे। बोर्ड के मुताबिक ये तय करने का अधिकार प्लेयर्स के पास होगा कि वो किसमें खेलना चाहते हैं। वहीं टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने कहा है कि वो अपने प्लेयर्स से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए कहेंगे। उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि खिलाड़ी आईपीएल की बजाय टेस्ट क्रिकेट को महत्व दें।
आईपीएल का आगामी सीजन मार्च के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा। इस दौरान बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका टूर पर रहेगी। वहां पर टीम को दो टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। आईपीएल की शुरूआत 26 मार्च से होगी, वहीं बांग्लादेश vs साउथ अफ्रीका सीरीज का आयोजन 18 मार्च से 12 अप्रैल तक होगा।
टेस्ट और वनडे क्रिकेट की वजह से खिलाड़ियों को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला है - डीन एल्गर
डीन एल्गर के मुताबिक खिलाड़ियों को ये स्पष्ट रूप से बताना होगा कि वो आईपीएल में खेलना चाहते हैं या फिर नेशनल टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतर परफॉर्मेंस की वजह से ही प्लेयर्स को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में उन्होंने कहा,
खिलाड़ियों को ये बात बताना चाहिए कि उनका आईपीएल में खेलने का मन है या फिर वो टेस्ट टीम के लिए खेलना चाहते हैं। ये काफी मुश्किल फैसला है लेकिन यहीं पर एक खिलाड़ी की ईमानदारी का टेस्ट होता है। उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट की वजह से ही उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला है।
आपको बता दें कि आईपीएल में कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्ट्जे, मार्को यानसेन, लुंगी एन्गिडी, डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक जैसे साउथ अफ्रीका के दिग्गज प्लेयर खेलते हैं। अगर ये खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं रहे तो फिर इनकी टीमों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।