दीप दासगुप्ता के मुताबिक नंबर 4 की जगह कप्तान विराट कोहली के लिए सही है

Nitesh
विराट कोहली
विराट कोहली

पूर्व खिला़ड़ी दीप दासगुप्ता का मानना है कि टी20 क्रिकेट में नंबर 4 की जगह कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए सही है। उन्होंने बताया कि इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को फिट करने के लिए कप्तान कोहली का 4 नंबर पर खेलने का फैसला सही है।

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 मुकाबलों में कप्तान विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। टीम के दो नए युवा प्लेयर्स इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मौका देने के लिए उन्होंने खुद नंबर 4 पर उतरने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें: अपनी शादी में पटाखे के इस्तेमाल पर लोगों ने साधा जसप्रीत बुमराह पर निशाना, ट्विटर पर किया ट्रोल

दीप दासगुप्ता ने विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर को लेकर दी प्रतिक्रिया

दीप दासगुप्ता ने इस बारे में कहा "जब मैं इस प्लेइंग इलेवन को देखता हूं तो विराट कोहली का नंबर 4 पर खेलना मुझे सही लगता है। के एल राहुल और रोहित शर्मा आपके सलामी बल्लेबाज हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर आकर खुलकर खेल सकते हैं। अगर जल्दी-जल्दी विकेट गिरते हैं तो विराट कोहली चौथे नंबर पर आकर पारी को संभाल सकते हैं।

दीप दासगुप्ता के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने अपने बैटिंग ऑर्डर में जो बदलाव किया है वो बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा "रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी को कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ के एल राहुल और सूर्यकुमार यादव अपना नैचुरल गेम खेल सकते हैं और आक्रामक ढंग से बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा नंबर 5 पर आपके पास ऋषभ पंत हैं जो काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं। ये पहली बार नहीं है जब कोहली नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आए हैं। इससे पहले भी वो इस नंबर पर टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कर चुके हैं।"

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के कप्तान ने एम एस धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

Quick Links