दीप दासगुप्ता ने एम एस धोनी (MS Dhoni) के बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर दूसरे प्लेयर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो फिर एम एस धोनी (MS Dhoni) अपने आपको प्रमोट नहीं करेंगे।
एम एस धोनी ने आईपीएल 2021 में अभी तक दो पारियों में बैटिंग की है। इस दौरान दोनों ही मौकों पर वो 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। आईपीएल 2020 से लेकर अभी तक एम एस धोनी ने टूर्नामेंट में कुल 218 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 21.8 और स्ट्राइक रेट महज 114 का रहा है।
स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान दीप दासगुप्ता ने कहा " वो काफी प्रैक्टिकल इंसान हैं। उन्हें पता होता है कि वो कहां खड़े हैं और वो ये जानते हैं कि दूसरे कहां पर हैं। आपको उनके ऊपर भरोसा होना चाहिए क्योंकि कोई अगर बेहतर फॉर्म में हैं तो वो अपने आपको उनसे ऊपर नहीं रखेंगे। अगर आखिरी मुकाबले को देखें तो वो सैम करन से पहले बैटिंग करने के लिए नहीं आए थे। वो काफी प्रैक्टिस इंसान हैं। उन्हें ग्राउंड लेवल पर हालात पता हैं।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी के डाइव को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का जिक्र
एम एस धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 14वें ओवर में एम एस धोनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। इस दौरान उन्होंने चार लगातार डॉट गेंदे खेली। हालांकि बाद में उन्होंने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद 17 गेंद पर 18 रन ही बना सके।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से हरा दिया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 143/9 का स्कोर ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने बताया कि इंडिया vs इंग्लैंड सीरीज के दौरान विराट कोहली को उन्होंने क्या टिप्स दिए थे