"भुवनेश्वर कुमार इस वक्त लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं"

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की काफी तारीफ की है। दीप दासगुप्ता ने भुवनेश्वर कुमार को लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज बताया है।

भुवनेश्वर कुमार ने लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। आईपीएल 2020 के दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए थे और इसके बाद पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे। वहीं वो भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं जा पाए थे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार का चयन हुआ और उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो दूसरे वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं

स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान दीप दासगुप्ता ने भुवनेश्वर कुमार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भुवी को वर्ल्ड का बेस्ट लिमिटेड ओवर्स का गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा,

भुवनेश्वर कुमार ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जो 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे। अगर आप उनको देखें तो उनकी गति औसत ही रहती है। लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट की अगर बात करें तो वो इस वक्त बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

भुवनेश्वर कुमार की स्विंग को लेकर दीप दासगुप्ता ने दी प्रतिक्रिया

भुवनेश्नर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी स्विंग का जबरदस्त तरीके से प्रयोग किया है और इसके लिए वो जाने जाते हैं। दीप दासगुप्ता ने इसको लेकर कहा "

भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी में स्विंग करा रहे हैं और ये एक बड़ा पॉजिटिव है। हम उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए। इंजरी से वापसी करते हुए उन्होंने वैसी ही गेंदबाजी की है जैसा पहले किया करते थे और ये एक बड़ा पॉजिटिव है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भुवनेश्रर कुमार ने पांच मैचों में चार विकेट लिए थे। सबसे खास बात ये रही कि उनका इकॉनमी रेट 6.39 का रहा जो दोनों ही टीमों में सबसे बेस्ट रहा।

ये भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जो जोफ्रा आर्चर के बाहर होने पर राजस्थान रॉयल्स में उनकी जगह ले सकते है

Quick Links