रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर पूर्व विकेटकीपर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
विराट कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)
विराट कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL) में मुंबई इडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। दोनों ही खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो रोहित और विराट के फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं।

विराट कोहली की फॉर्म इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। वो किसी भी मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं और इसको लेकर लगातार पूर्व क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। दो मैचों में लगातार दो बार जीरो पर आउट होने के बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में ओपन कराया गया। हालांकि टीम की ये रणनीति भी काम नहीं आई। कोहली 10 गेंद पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कुछ ऐसा ही हाल रोहित शर्मा का भी है। वो मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं और टीम को भी लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

वहीं दीप दासगुप्ता का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली आईपीएल में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वो बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं। उनके मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में माहौल और परिस्थितियां अलग होती हैं।

आईपीएल और वर्ल्ड कप में काफी गैप है - दीप दासगुप्ता

क्रिकट्रैकर पर बातचीत के दौरान दीप दासगुप्ता ने कहा "रोहित और विराट के बल्ले से इस सीजन रन नहीं निकले हैं लेकिन मैं पूरी तरह से उसको लेकर चिंतित नहीं हूं। वर्ल्ड कप से पहले आप जरूर चाहते हैं कि ये दोनों खिलाड़ी फॉर्म में आ जाएं। हालांकि मैं इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं, क्योंकि अपने देश के लिए खेलना फ्रेंचाइजी क्रिकेट से काफी अलग होता है। इसके अलावा वर्ल्ड कप आईपीएल के तुरंत बाद नहीं है। इसमें छह महीने का गैप है और इस दौरान आप कई सारी सीरीज खेलेंगे।"

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now