भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कुलदीप यादव को ये बताया जाना चाहिए कि उन्हें टीम में शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है।
स्पोर्ट्स टुडे से खास बातचीत में दीप दासगुप्ता ने कुलदीप यादव को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
ऑस्ट्रेलिया में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चेपॉक में भी दोबारा मौका था लेकिन फिर उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। तो अब वो कहां पर खड़े हैं ? मेरे हिसाब से ये एक बड़ा सवाल है। उन जैसे प्लेयर को इसका जवाब जरुर मिलना चाहिए। अब उनको क्या करना होगा ?
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2021 ऑक्शन में सबसे ज्यादा बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, चौंकाने वाले नाम शामिल
आपको बता दें कि अक्षर पटेल के चेन्नई टेस्ट मैच में डेब्यू की पूरी संभावना थी लेकिन चोट की वजह से वो इस मुकाबले से बाहर हो गए। ऐसे में सबको यही लगा कि अब कुलदीप यादव को जरुर मौका मिलेगा लेकिन सबको चौंकाते हुए शाहबाज नदीम को शामिल कर लिया गया, जो स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला था
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कुलदीप यादव के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। उन्हें सीरीज के चारों ही मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। वॉशिंगटन सुंदर को उनकी जगह मौका दिया गया था जो एकदम सही फैसला साबित हुआ था। वहीं होम कंडीशंस में भी कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।
अब देखना ये है कि कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लिए हैं