भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेल रही है। वहीं, भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो गए हैं। दीपक ने अपने इस ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसके बाद से फैंस काफी हैरत में हैं।
दीपक चाहर ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था। हालांकि उनके पास खाना पहुंचा ही नहीं। दीपक ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से इस फ्रॉड की जानकारी देते हुए बताया, ‘भारत में नया फ्रॉड। खाना ऑर्डर किया लेकिन खाना मिला नहीं। जब ग्राहक सेवा केंद्र को फोन किया तो उन्होंने कहा कि खाना आपके पास पहुंच चुका है और आप झूठ बोल रहे हैं। मुझे यकीन है कि बहुत सारे लोग इस तरह की दिक्कत का सामना करते होंगे।’
दीपक चाहर के साथ घटी इस घटना पर जोमैटो ने अपनी प्रतिक्रिया दी। जोमैटो ने दीपक के इस बात पर जवाब देते हुए लिखा, ‘नमस्ते दीपक, हम आपके अनुभव को लेकर बहुत परेशान हैं और किसी भी असुविधा के लिए माफी चाहते हैं। आप परेशान न हों। हम ऐसे मुद्दों को गंभीरता से लेते हैं और जल्द ही इसका समाधान करेंगे।’
दीपक ने कंपनी की इस प्रतिक्रिया पर भी जवाब दिया और लिखा, ‘भूख के लिए खाने की जरूरत होती है , इसके बदले में रिफंड करने से समस्या खत्म नहीं हो जाती।’
दीपक चाहर इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं। उनसे पहले भी कई लोग इस तरह के फ्रॉड का शिकार आए दिन होते रहते हैं। बता दें कि दीपक पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। अब वह इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे।