भारतीय टीम (India Cricket Team) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपनी हैमस्ट्रिंग और पीठ की चोट से उबर चुके हैं। चाहर का मानना है कि क्रिकेटर्स अपनी चोट के खुद जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन वो राष्ट्रीय टीम में दोबारा जगह पाने को बेकरार हैं।
31 साल के दीपक चाहर का करियर चोटों से प्रभावित रहा है। चाहर को पिछले साल सीजन की शुरुआत में हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई। वो आईपीएल 2022 में नहीं खेल सके थे। तभी उन्हें पीठ की चोट भी लगी और फिर ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर बैठना पड़ा। उन्होंने इस साल वापसी की लेकिन आईपीएल के दौरान पूरे मैच नहीं खेल पाए थे।
चाहर ने पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा, 'एक खिलाड़ी को चोटों से निराश नहीं होना चाहिए। यह चीज खिलाड़ी के हाथ में नहीं होती। इस समय मेरी प्राथमिकता फिट रहकर टीम के लिए उपलब्ध रहना है। जब भी मुझे मौका मिलेगा तो टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत दूंगा।'
उन्होंने साथ ही कहा, 'मेरे मामले में यह भी कहा जा सकता है कि मेरा समय खराब था। पिछले साल मुझे पीठ में चोट लगी, जो कि तेज गेंदबाज के लिए गंभीर होती है। मगर मैं अब पूरी तरह फिट हूं। मैं इस समय अपनी गेंदबाजी से खुश हूं। मैं राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिशों में जुटा हूं। मैंने हाल ही में राजस्थान प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। रविवार तक मैं एनसीए में था। मैंने भारतीय टीम के साथ अभ्यास किया, जो चीन में एशियाई खेलों में हिस्सा लेने जा रही है।'
चाहर ने 13 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और क्रमश: 16 व 29 विकेट लिए। उन्होंने कहा, 'एक क्रिकेटर का सपना विश्व कप खेलना और देश के लिए जीतने का होता है। मैं जब भी मौका मिले तो इसे पूरा करना चाहूंगा। मैंने भारतीय टीम के साथ 2018 में पहली बार एशिया कप जीता। मैंने पिछले छह आईपीएल सीजन में पांच फाइनल खेले और तीन बार चैंपियन बना। मैंने अब तक वर्ल्ड कप नहीं खेला और जब भी मौका मिला तो टीम की जीत में योगदान देना चाहूंगा।'