भुवनेश्वर कुमार से ज्यादा बेहतर गेंदबाज दीपक चाहर हैं, दिग्गज ने चौंकाने वाला बयान दिया

1st T20 International: India v South Africa
1st T20 International: India v South Africa

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneswar kumar) से ज्यादा बेहतर गेंदबाज बताया है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में केवल दीपक चाहर ही ऐसे गेंदबाज हैं जो गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करा सकते हैं। हरभजन के मुताबिक टीम चयन में दीपक चाहर को भुवनेश्वर कुमार से ज्यादा अहमियत मिलनी चाहिए।

भुवनेश्वर कुमार की अगर बात करें तो 2021 से ही उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 15 विकेट ही ले पाए हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि उन्होंने इस दौरान 159 गेंदें डेथ ओवर्स के दौरान डाली है और 10.03 की इकॉनमी रेट से 266 रन दे दिए हैं। उनके खिलाफ 20 चौके और 12 छक्के लगे हैं।

दीपक चाहर पावरप्ले में विकेट चटकाने में माहिर हैं - हरभजन सिंह

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भुवनेश्वर कुमार का चयन इंडियन टीम में हुआ है। हरभजन सिंह ने गेंदबाजों का एनालिसिस करते हुए कहा,

जसप्रीत बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें पिच से कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि वो काफी जबरदस्त गेंद डालते हैं। वो गेंद को हमेशा ब्लॉकहोल में डालते हैं। यॉर्कर डालने के लिए आपको एक खास तरह के स्किल की जरूरत होती है। वहीं दीपक चाहर एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराते हैं और पावरप्ले में विकेट चटकाने में माहिर हैं। उनकी इन स्विंग गेंदें भी आउट स्विंग जैसी खतरनाक हैं। इस वक्त जहां पर हम खड़े हैं यहां पर भुवनेश्वर कुमार से बेहतर गेंदबाज दीपक चाहर हैं। भुवनेश्वर कुमार के पास काफी एक्सपीरियंस है लेकिन 19वें ओवर में जब आप 8-10 रन देते हैं तब तो ज्यादा नुकसान नहीं होता है लेकिन 15 से ज्यादा रन देने पर मैच हाथ से फिसल जाता है। इसलिए मेरे हिसाब से दीपक चाहर को खिलाना चाहिए।

Quick Links