Malti Chahar reaction on Deepak Chahar's new look: भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दीपक को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी और अपने शौक की वजह से ही वह दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते थे। बेटे की लगन देखकर उनके पिता लोकेंद्र सिंह चाहर खुद चाहते थे कि वह क्रिकेटर बने। बता दें कि दीपक के पिता ने ही कोच बनकर उन्हें गेंदबाजी सिखाई थी। दीपक को साल 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के लिए चुना था और वह दो सीजन टीम का हिस्सा रहे लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। इसके बाद वह साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से लीग में डेब्यू करते नजर आए।
वह पिछले कुछ सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे लेकिन इस बार उन्हें मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है। दीपक चाहर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, वहीं दीपक चाहर के साथ-साथ उनकी बहन मालती चाहर और पत्नी जया चाहर भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। दीपक अपनी बहन मालती के साथ दोस्त और बहन दोनों तरह का बॉन्ड शेयर करते हैं। दीपक ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिस पर मालती ने उनकी तारीफ करते हुए खास कमेंट किया है।
दीपक चाहर की तस्वीर पर बहन मालती ने लुटाया प्यार
क्रिकेटर दीपक चाहर ने सोमवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी एक नहीं बल्कि छह तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपना हेयर कट कराया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने स्पेशल कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने हेयर स्टाइलिश आलिम हाकिम को जादूगर बताते हुए कैप्शन पर लिखा कि Mumbai trip is incomplete without meeting magician...।
फैंस उनकी इस पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। फैंस के साथ-साथ दीपक चाहर की बहन मालती चाहर भी तारीफ करने से खुद को रोक ना पाईं। उन्होंने अपने भाई की तारीफ में पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि बिल्कुल हीरो माफिक हॉट (आगे फायर इमोजी शेयर की है)।