दीपक चाहर ने आईपीएल से बाहर होने को लेकर दिया भावुक बयान

दीपक चाहर ने मजबूती वापसी की उम्मीद जताई है
दीपक चाहर ने मजबूती वापसी की उम्मीद जताई है

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा था जब उनके मुख्य गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पहले उम्मीद थी कि वह कुछ मैचों में खेलने के लिए आ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दीपक चाहर ने खुद अब आईपीएल (IPL) से बाहर होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

चाहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि माफ़ी चाहता हूँ, चोट की वजह से मैं इस सीजन आईपीएल नहीं खेल पाऊंगा। मैं वास्तव में खेलना चाहता था लेकिन बेहतर तरीके से वापसी करते हुए वह करूंगा जो मैं हमेशा करता आया हूँ। मुझे सपोर्ट करने, प्यार देने और दुआओं के लिए आपका धन्यवाद। आपकी दुआओं की ज़रूरत है। जल्दी मिलेंगे।

दीपक चाहर महंगे बिके थे

आईपीएल की मेगा नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दीपक चाहर को अपने पाले में लाने के लिए पूरा जोर लगा दिया था। चेन्नई ने हर टीम के साथ बिड करते हुए दीपक चाहर को 14 करोड़ रूपये की भारी रकम के साथ टीम में शामिल किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान चाहर चोटिल हुए थे। इसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।

इससे पहले खबरें आई थी कि चाहर शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहने के बाद आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। उनको पीठ में चोट के कारण समस्या थी। इसके बाद उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर आई और टीम के साथ फैन्स के लिए भी यह एक बड़ा झटका था। चेन्नई सुपरकिंग्स ने चाहर की स्विंग गेंदबाजी और बल्लेबाजी की क्षमता के कारण टीम में शामिल किया था।

इस सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स पिछले आईपीएल की तरह प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। चार मैचों में लगातार हार का सामना करने के बाद इस टीम को एक जीत नसीब हुई है।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now