एम एस धोनी ने अभी तक नहीं कहा है कि ये उनका आखिरी IPL है...टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज का बड़ा खुलासा

Nitesh
धोनी के संन्यास को लेकर दीपक चाहर की प्रतिक्रिया
धोनी के संन्यास को लेकर दीपक चाहर की प्रतिक्रिया

एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है। हर कोई ये अटकलें लगा रहा है कि ये एम एस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा या नहीं। वहीं इसको लेकर टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि एम एस धोनी ने अभी तक खुद से ये नहीं कहा है कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन है।

दरअसल धोनी ने अपने एक बयान में यह साफ किया था कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे। इस बार आईपीएल मैचों का आयोजन चेपॉक स्टेडियम में भी होगा और इसी वजह से कई सारे लोगों का मानना है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है और इसके बाद वो संन्यास ले लेंगे।

हम चाहते हैं कि एम एस धोनी अभी और लंबा खेलें - दीपक चाहर

हालांकि दीपक चाहर का मानना है कि अभी तक धोनी ने ऐसा कुछ इशारा नहीं किया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'किसी ने ये नहीं कहा है कि ये धोनी का आखिरी साल होगा। कम से कम धोनी ने खुद से ये नहीं कहा है। उम्मीद है कि वो आगे भी खेलेंगे। हम किसी ऐसी चीज के बारे में नहीं जानते हैं। हम चाहते हैं कि वो जितना हो सके उतना ज्यादा खेलें। उन्हें पता है कि कब रिटायर होना है। टेस्ट और इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने किस तरह से संन्यास लिया था ये सबने देखा था। उस वक्त किसी को इस बारे में पता नहीं था। मैं उम्मीद करता हूं कि वो लगातार खेलना जारी रखें। उनके नेतृत्व में खेलना काफी सम्मान की बात है। उनके साथ खेलना मेरा सपना रहा है। इस वक्त वो अच्छे टच में भी हैं। इस साल जब वो आईपीएल में बल्लेबाजी करेंगे तब आपको पता लग जाएगा।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment