पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दीपक चाहर ने भले ही अपनी बैटिंग के दम पर भारत (Indian Cricket Team) को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जीत दिला दी हो लेकिन उन्हें अपनी गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
दीपक चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार पारी खेली और टीम को एक मुश्किल हालात से मैच जिताया। हालांकि इसके बावजूद देवांग गांधी का मानना है कि चाहर को अपनी प्राइमरी स्किल यानी गेंदबाजी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।
दीपक चाहर को डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए - देवांग गांधी
द टेलीग्राफ से बातचीत में उन्होंने कहा "डेथ ओवरों में गेंदबाजी दीपक चाहर के लिए बड़ी समस्या है और वो इस पर काम कर रहे हैं। उनका फोकस अपने प्राइमरी स्किल पर होना चाहिए और वो उनकी गेंदबाजी है। उसके बाद अगर वो बैटिंग भी अच्छी कर लेते हैं तो फिर भारतीय टीम के लोअर ऑर्डर को और मजबूती मिलेगी। टी20 में दीपक चाहर मेरी पहली च्वॉइस होंगे क्योंकि वो गेंद को स्विंग करा सकते हैं।"
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो दीपक चाहर रहे। दीपक चाहर ने भुवनेश्वर कुमार के साथ जबरदस्त साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। दोनों बल्लेबाजों ने 8वें विकेट के लिए 84 रनों की अविजित साझेदारी की और भारतीय टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। चाहर ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया और नाबाद 69 रन बनाए।
अपनी जबरदस्त पारी के बाद दीपक चाहर पूरी दुनिया में छा गए हैं। उन्होंने जिस तरह से विपरीत परिस्थितियों में टीम को मैच जिताया उसके बाद हर किसी की जुबां पर बस उनका ही नाम है और उनकी काफी तारीफ हो रही है।
चाहर ने अपनी इस पारी के बाद कहा था कि मैंने भारत ए के लिए कुछ पारियां खेली हैं और राहुल द्रविड़ को मुझ पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि ये एक गेम चेंजिंग पारी थी। हमारे पास शानदार बल्लेबाजी क्रम है और उम्मीद है कि मुझे अगले मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलेगा।