Deepak Chahar sister raised an important issue: भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर, जो कि देश भर में एक्ट्रेस के रुप में अपनी जगह बना चुकी हैं। मालती चाहर सोशल मीडिया की मशहूर पर्सनैलिटीज में से एक हैं, वे सोशल मीडिया पर मशहूर होने के साथ- साथ अपनी सोशल मीडिया पोस्ट और तस्वीरों से फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती रहती हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसके बारे में देश के अधिकतर लोग सोचते हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैंस से भी राय मांगी है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
दीपक चाहर की बहन ने उठाया अहम मुद्दा, फैंस से मांगी राय
दरअसल मंगलवार शाम मालती चाहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह देश के खास मुद्दे पर चिंता व्यक्त करती हुईं नजर आ रही हैं। मालती चाहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर देश की बढ़ती हुईं जनसंख्या के बारे में बात की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर लिखा कि हम अपने देश की जनसंख्या विस्फोट को कैसे नियत्रिंत करेंगे। जाहिर है कि उन्होंने इस मुद्दे को इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा है, अगर वह पोस्ट में कहती तो फैंस इस मुद्दे पर अपनी बेस्ट से बेस्ट राय व्यक्त करते।

मिस्ट्री गर्ल के रुप में फेमस हुईं थी मालती चाहर
गौरलतब है कि मालती चाहर मिस्ट्री गर्ल के रुप में भी फेमस हो चुकी हैं। मालती IPL 2018 में कोलकाता और चेन्नई के मैच के दौरान मिस्ट्री गर्ल के तौर पर उभरी थीं, लेकिन बाद में पता चला कि वह दीपक चाहर की बहन हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मालती ने इस वाकये का खुलासा करते हुए बताया था, कि जब मैं मिस्ट्री गर्ल के रुप में वायरल हुई थीं, तो इसका फायदा दीपक को बहुत हुआ था, फैंस ने दीपक को स्टॉक करना शुरू किया था, जिसके चलते रातो- रात दीपक की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई थी। हालांकि मालती चाहर की फैन फॉलोइंग भी एक मिलियन के आसपास है। मालती चाहर अपने भाई दीपक के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं, वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दीपक चाहर के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर करती हैं।