भारतीय ऑलराउंडर के जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद टीम को मिली हार, प्रमुख खिलाड़ी ने ली हैट्रिक; महज 1 रन से शतक से चूकी बल्लेबाज

England v India - ICC Women
दीप्ति शर्मा ने काफी शानदार बल्लेबाजी की

Oval Invincibles Women vs London Spirit Women : द हंड्रेड वुमेंस कंपटीशन में रविवार को कुल मिलाकर 2 मैच खेले गए। इस दौरान ओवल इनविसिबल्स ने लंदन स्प्रिट वुमेंस को 8 विकेट से हरा दिया। जबकि मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स को 17 रन से हरा दिया। लंदन स्प्रिट के लिए भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

दीप्ति शर्मा ने की जबरदस्त बल्लेबाजी

लंदन स्प्रिट की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 100 गेंद पर 8 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 30 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम 100 का आंकड़ा क्रॉस करने में कामयाब रही। हालांकि जवाब में ओवल इनविसिबल्स ने इस टार्गेट को 91 गेंद पर ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लॉरेन विनफील्ड हिल ने 40 गेंद पर 61 रन की पारी खेली और मरिजाने कैप ने 18 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए।

बेथ मूनी ने 99 रनों की पारी खेली

दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 100 गेंद पर 3 विकेट खोकर 151 रन बनाए। बेथ मूनी ने काफी जबरदस्त पारी खेली लेकिन सिर्फ 1 रन से अपने शतक से चूक गईं। उन्होंने 54 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 99 रन बनाए। लौरा वोलवार्ट ने भी 21 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली।

कैथरिन ब्रायस ने हैट्रिक लेकर पलटा मैच का पासा

टार्गेट का पीछा करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ 45 रन तक 2 विकेट गिर गए और टीम दबाव में आ गई। हालांकि इसके बाद फोएबे लिचफील्ड ने 29 गेंद पर 45 रन बनाकर टीम को संभालने की पूरी कोशिश की। अनाबेल सदरलैंड ने 21 गेंद पर 26 और जॉर्जिया वारेहम ने 18 गेंद पर 25 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। लेकिन इसके बाद कैथरिन ब्रायस की हैट्रिक ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने कुल मिलाकर 20 गेंद पर 5 विकेट चटका दिए और सिर्फ 13 ही रन दिए। इसी वजह से नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम 134 रन ही बना सकी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now