ICC Womens Rankings Update: इंग्लैंड और भारत की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की थी लेकिन फिर उसे दूसरे मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी। इसी वजह से सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इस दौरान पहले दो मैचों के बाद आईसीसी रैंकिंग का साप्ताहिक अपडेट जारी कर दिया गया है, जिसके कारण वनडे रैंकिंग में काफी फेरबदल देखने को मिले हैं। भारत की दीप्ति शर्मा को अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ है।
दीप्ति शर्मा ने टॉप 30 में मारी एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में साउथैम्पटन के मैदान पर दीप्ति शर्मा ने 62 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को शानदार जीत दिलाई थी। इसके बाद, दूसरे मैच में भी उन्होंने नाबाद रहते हुए 30 रन बनाए। इस तरह दो मैचों में 92 रन की बदौलत दीप्ति को 10 स्थान का फायदा हुआ है और वह बल्लेबाजी रैंकिंग में 23वें स्थान पर पहुंच गई हैं। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर को फ्लॉप प्रदर्शन के कारण झटका लगा है और वह पांच स्थान नीचे आकर 21वें स्थान पर हैं। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स 15वें स्थान पर काबिज हैं।
इंग्लैंड की तरफ से पहले वनडे में सोफिया डंकले की 92 गेंदों पर 83 रनों की पारी ने इंग्लैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और वह 24 स्थानों की छलांग लगाकर 52वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा 53 रनों की शानदार पारी खेलने वाली एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स 40 स्थान ऊपर चढ़कर 118वें स्थान पर आ गई हैं।
स्मृति मंधाना की बादशाहत बरकरार
महिलाओं की बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में पहले स्थान पर भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना विराजमान हैं। मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में बड़ा स्कोर तो नहीं बनाया लेकिन अपनी पोजीशन बरकरार रखने में कामयाब हुईं। टॉप 10 में एकमात्र बदलाव इंग्लैंड की एमी जोंस के एक स्थान के नुकसान के कारण हुआ है। जोंस अब पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं, नतीजन ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
स्नेह राणा की बड़ी छलांग
गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टन नंबर 1 पर बरकरार है और उनकी रेटिंग 747 से 776 हो गई है। चार्ली डीन दो स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर आ गई हैं। वहीं कैट क्रॉस तीन स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर खिसक गई हैं। भारत की स्नेह राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में तीन विकेट लिए, जिसकी मदद से वह 12 स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर आ गई हैं।
आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच पहले मैच के बाद T20I रैंकिंग में हुए बदलाव
जिम्बाब्वे के खिलाफ आयरलैंड महिला टीम अपने घर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके पहले मैच में आयरलैंड ने जीत दर्ज की। मैच में 49 गेंदों में 67 रनों की पारी खेलने वाली कप्तान गैबी लुईस आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच स्थान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में, अर्लीन केली (2/10) और कारा मरे (3/19) ने जिम्बाब्वे को छोटे स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। केली दो स्थान ऊपर चढ़कर 23वें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि मरे चार स्थान ऊपर चढ़कर 48वें स्थान आ गई हैं।