इंग्लैंड में भारत का धमाल जारी, वनडे सीरीज का जीत से किया आगाज; ऑलराउंडर की जबरदस्त पारी

Neeraj
England v India - 1st Women
England v India - 1st Women's Metro Bank ODI - Source: Getty

India beat England in first ODI: इंग्लैंड में चल रहे तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत लिया है। साउथेम्प्टन के द एजेस बाउल स्टेडियम में खेले इस मैच में उन्होंने इंग्लैड को चार विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं। बाएं हाथ की बल्लेबाज़ दीप्ति शर्मा ने नाबाद 62 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

भारत की शानदार शुरुआत

259 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। भारतीय ओपनर्स प्रतिका रावल और स्मृति मांधना के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। रावल ने 36 और मांधना ने 28 रन बनाए। 48 रन की पारी खेलने वाली जेमिमाह रॉड्रिग्स अपने अर्धशतक से चूक गई। भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर दीप्ति शर्मा ने बनाया। 62 रन की पारी में दीप्ति ने तीन चौके और एक छक्का लगाया। नतीजतन भारत ने मेजबान को चार विकेट से हरा दिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए दीप्ति को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

इंग्लैंड ने बनाए थे 258 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 20 रन के स्कोर पर मेजबान टीम के दोनों ओपनर टेमी बोमॉन्ट और एमी जोंस पवेलियन लौट गई। इन दोनों का विकेट तेज गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने लिया। हालांकि बाद में इंग्लैंड की पारी संभली। एमा लैंब और नैटली सिवर-ब्रंट ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। पर स्नेह राणा की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड एक बार फिर घुटने टेकता नजर आया।

राणा ने दो विकेट झटके लेकिन सोफिया डंकले की 92 गेंद में नाबाद 83 रन की पारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले महिला वनडे में छह विकेट पर 258 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने डंकले के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की और 73 गेंद में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें कि इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले पांच मैचों की टी-20 सीरीज को भारतीय महिला टीम ने 3-2 से अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications