भारतीय ऑलराउंडर का बड़ा फैसला, इस टूर्नामेंट से नाम लिया वापस; 42 लाख की डील छोड़ी

England v India - 1st Women
दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर बल्लेबाजी के दौरान

Deepti Sharma Leave Rs 42 Lakh Deal of The Hundred: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उन्होंने 2025 में होने वाले 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। दीप्ति ने व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट को इसकी मुख्य वजह बताया है। उन्होंने इस साल के अंत में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए ये अहम निर्णय लिया है।

Ad

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, द हंड्रेड के पिछले सीजन में लंदन स्पिरिट को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली दीप्ति शर्मा ने 42 लाख रूपये की डील को छोड़कर छोटा ब्रेक लेने का निर्णय लिया है। दीप्ति का इस तरह से नाम वापस लेना लंदन स्पिरिट की टीम के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने पिछले सीजन में लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में छक्का लगाकर लंदन को अपनी पहली ट्रॉफी जीतने में अहम योगदान दिया था। अब उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नॉट को टीम में शामिल किया गया है।

Ad

लंदन स्पिरिट को लग चुके हैं कई झटके

लंदन की टीम को एक और झटका लगा है। दरअसल, कप्तान हीदर नाइट चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी गैरमौजूदगी में चार्ली डीन कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगी। इसके अलावा, मेग लैनिंग की जगह टीम में ग्रेस हैरिस को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। वहीं, कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव हुआ है। क्रिस लिडल ने एश्ले नॉफ्की की जगह नए हेड कोच के तौर पर पद संभाला है।

दीप्ति शर्मा ने छोड़ी 42 लाख की डील

42 लाख की डील छोड़ने वाली दीप्ति शर्मा इन दिनों भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां वह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फ्रेंचाइज लीग की व्यस्त शेड्यूल के बाद लगातार क्रिकेट खेल रही हैं। साल के अंत में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए 27 वर्षीय दीप्ति ने अब आराम और रिकवरी को प्राथमिकता देने का फैसला किया है, ताकि टूर्नामेंट के दौरान भारत अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रह सके।

दीप्ति के इस फैसले के चलते ये पहली बार होगा, जब द हंड्रेड में कोई भी भारतीय प्लेयर हिस्सा नहीं लेगी। कई भारतीय महिला प्लेयर्स को इस बार ड्राफ्ट में नहीं चुना गया था। वहीं, कुछ प्लेयर्स ने बिजी शेड्यूल के चलते इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications