DEL-W vs UP-W Dream11 Prediction: WPL 2025 के आठवें मैच की Fantasy Team बनाने से पहले, जरूर पढ़ें खास टिप्स

मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा (Photo Credit:WPL)
मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा (Photo Credit:WPL)

WPL 2025 Dream11 Tips: WPL 2025 के आठवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना आज बैंगलोर में यूपी वॉरियर्स (UPW) के खिलाफ होगा। पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी ने हराया था, वहीं यूपी वॉरियर्स को पहले मैच में गुजरात जायंट्स ने हराया था।

Ad

इसके बाद 19 फरवरी को दोनों टीम के बीच वडोदरा में मुकाबला हुआ था और उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में यूपी वॉरियर्स को हराया था। आज के मैच में दिल्ली की नज़रें लगातार दूसरी जीत पर रहेगी, वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम अपने पहले जीत के साथ पिछले मैच की हार का बदला लेना चाहेगी। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है।

Ad

DEL-W vs UP-W के बीच WPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI

Delhi Capitals Women

मेग लैनिंग (कप्तान), साराह ब्राइस (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, निकी प्रसाद, एनाबेल सदरलैंड, मरीज़ाने कैप, जेस जोनासन, मिन्नू मनी, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी

UP Warriorz Women

दीप्ति शर्मा (कप्तान), उमा छेत्री, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वी दिनेश, ताहलिया मैक्ग्रा, चिनेल हेनरी, क्रान्ति गौड़, सोफी एकलेस्टन, राजेश्वरी गायकवाड़

मैच डिटेल

मैच - Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women, WPL 2025

तारीख - 22 फरवरी 2025, 7.30 PM IST

स्थान - M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru

पिच रिपोर्ट

M.Chinnaswamy Stadium में एक बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है और ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम को 175 के आसपास के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी ताकि बाद में खेलने वाली टीम पर दबाव बनाया जा सके।

DEL-W vs UP-W के बीच WPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Dream11 Fantasy Suggestion #1: साराह ब्राइस, शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, मरीज़ाने कैप, दीप्ति शर्मा, चिनेल हेनरी, एनाबेल सदरलैंड, सोफी एकलेस्टन, शिखा पांडे

कप्तान - एनाबेल सदरलैंड, उपकप्तान - दीप्ति शर्मा

Dream11 Fantasy Suggestion #2: साराह ब्राइस, शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग, किरण नवगिरे, जेमिमाह रॉड्रिग्स, मरीज़ाने कैप, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, एनाबेल सदरलैंड, सोफी एकलेस्टन, शिखा पांडे

कप्तान - मेग लैनिंग, उपकप्तान - सोफी एकलेस्टन

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications