Delhi Capitals Fielding Coaches IPL 2025: आईपीएल 2025 के शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बार के सीजन का आगाज 22 मार्च से होना है और सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। इस बीच फैंस के बीच दिल्ली कैपिटल्स भी चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि उसने अभी तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। कप्तान की चर्चा के बीच दिल्ली की टीम ने एक बड़ी घोषणा की है और अपने कोचिंग स्टाफ में दो खास सदस्यों को शामिल किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने एंटोन रॉक्स और ज्ञानेश्वर राव को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। ये दोनों फील्डिंग कोच के रूप में फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में हो चुके हैं कई बदलाव
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली की टीम नए तेवर में नजर आने वाली है, जहां अब तक कई बदलाव हो चुके हैं। पिछले साल टीम ने अपने हेड कोचिंग रिकी पोंटिंग के साथ नाता खत्म कर लिया था और मुख्य कोच के रूप में पूर्व भारतीय खिलाड़ी हेमांग बदानी की नियुक्ति हुई थी। वहीं डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट में सौरव गांगुली को वेणुगोपाल राव ने रिप्लेस किया। वहीं टीम ने सहायक कोच के रूप में मैथ्यू मोट्ट को अपने साथ जोड़ा है, जो कुछ समय पहले तक इंग्लैंड मेंस टीम के हेड कोच थे। इसके अलावा गेंदबाजी कोच के रूप में 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे मुनाफ पटेल गेंदबाजी कोच हैं। मेंटर के रूप में इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन की एंट्री हुई है। वहीं अब फील्डिंग कोच के रूप में एंटोन रॉक्स और ज्ञानेश्वर राव को शामिल किया गया है।
कप्तानी की रेस में अक्षर पटेल का नाम सबसे आगे
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक अपने कप्तान के नाम का खुलासा नहीं किया है। पहले माना जा रहा था कि केएल राहुल को कमान सौंपी जा सकती है लेकिन अब रिपोर्ट है कि उन्होंने खुद ही ऑफर को ठुकरा दिया है। ऐसे में अक्षर पटेल को कप्तानी दी जा सकती है। उनके अलावा टीम के पास फाफ डू प्लेसी का भी विकल्प है, जो कई सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर चुके हैं।