KL Rahul decline Delhi Capials Captaincy Offer: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब महज चंद दिन ही रह गए हैं और पहला मैच 22 मार्च को होना है। आगामी सीजन के लिए 9 टीमों के कप्तान तय हो गए हैं लेकिन अभी तक दिल्ली कैपिटल्स का लीडर कौन होगा, इसकी घोषणा नहीं हुई है। दिल्ली कैपिटल्स के पास कप्तानी के लिए केएल राहुल, अक्षर पटेल और फाफ डू प्लेसी के रूप में तीन मजबूत विकल्प हैं लेकिन अब इसमें से एक खिलाड़ी ने खुद ही कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया है। जी हां, लखनऊ सुपर जायंट्स से दिल्ली कैपिटल्स में मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले राहुल ने खुद ही कप्तानी करने से इनकार कर दिया है, इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है।
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने से पीछे हटे केएल राहुल
दरअसल, IANS ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया है, क्योंकि वह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं। ऐसे में अक्षर पटेल कप्तान बनने के मजबूत दावेदार हैं और जल्द ही आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
आईएनएएस को सूत्रों ने बताया,
"अक्षर पटेल को IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने की संभावना है। फ्रेंचाइजी ने KL राहुल से टीम का नेतृत्व करने के लिए कहा था, लेकिन वह आगामी टूर्नामेंट में खिलाड़ी के रूप में योगदान देना चाहते हैं।"
बता दें कि केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन नहीं किया था और इसके बाद, नवंबर में सऊदी अरब के जेद्दाह में हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ की बड़ी कीमत में राहुल को खरीदा था। पिछले कुछ सीजन से राहुल के स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठे हैं, ऐसे में उनके सामने खुद को बतौर बल्लेबाज साबित करने की चुनौती होगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और उसी लय के साथ आईपीएल 2025 में धमाल मचाना चाहेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स की कमान पहले संभाल चुके हैं अक्षर पटेल
वहीं बात की जाए अक्षर पटेल की तो उन्हें दिल्ली की टीम ने रिटेन किया था। तभी लग रहा था कि शायद अक्षर को लीडरशिप के रोल के लिए देखा जा रहा है। अक्षर को आईपीएल में अभी तक सिर्फ एक मैच में ही कप्तानी का अनुभव है लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव रखते हैं। ऐसे में उनके लिए कप्तानी संभालना मुश्किल काम नहीं होना चाहिए।