RCB vs DC Match Report: वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का 14वां मुकाबला आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स खेला गया। आरसीबी को अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने आरसीबी को 9 विकेटों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे, जवाबी पारी में DC ने इस टारगेट को 16वें ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
एलिस पेरी की पारी नहीं आई RCB के काम
मैच की शुरुआत में मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनका ये निर्णय टीम के लिए सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान स्मृति मंधाना एक बार फिर से फ्लॉप रहीं। मंधाना सिर्फ 8 रन बनाकर चलती बनीं। हालांकि, इसके बाद डैनी व्याट-हॉज और एलिस पेरी ने संभलकर बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 44 रन की अहम साझेदारी निभाई। डैनी 21 रन बनाकर आउट हुईं। उनका विकेट मारिजन कप्प ने हासिल किया।
इसके बाद राघवी बिष्ट चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं। उन्होंने पेरी का अच्छे से साथ निभाया और 32 गेंदों पर 33 रन बनाए। इसी दौरान एलिस पेरी ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने नाबाद 60 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। इस तरह आरसीबी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद, 5 विकेट गंवाकर 147 रन बनाने में कामयाब रही। DC की ओर से शिखा पांडे सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।
शेफाली वर्मा ने RCB के गेंदबाजों को जमकर धोया
टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की ओर दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान जेस जोनासेन ने भी बखूबी उनका साथ निभाया। कप्तान लैनिंग के जल्दी आउट होने के बाद दोनों बल्लेबाजों आरसीबी के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई भी मौका नहीं दिया। शेफाली ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए।
वहीं, जोनासेन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा। इन पारियों की मदद से दिल्ली ने टारगेट को 16वें ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।