Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलावा बिग बैश लीग का रोमांच भी जारी है। 21 दिसंबर को टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स की टक्कर सिडनी थंडर से हुई। वहीं, दूसरे मैच में होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉचर्स के बीच टक्कर हुई। पहले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने बाजी मारी। वहीं, दूसरे मुकाबले में होबार्ट की टीम जीत हासिल करने में सफल रही।
डेविड वॉर्नर की कप्तानी टीम को मिली पहली हार
पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए थंडर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी टीम को पहला झटका सिर्फ 1 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर की ओर से भी लचर प्रदर्शन देखने को मिला। वह 10 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। कैमरन बैनक्रॉफ्ट और ओलिवर डेविस ने मोर्चा संभालते हुए कमाल की बल्लेबाजी की। बैनक्रॉफ्ट ने 52 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। वहीं, ओलिवर ने 47 रन बनाए। इन पारियों की मदद से थंडर ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे।
जवाबी पारी में सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। टॉप 6 बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। टीम ने आखिरी गेंद पर मैच को 5 विकेट से जीतने में कामयाबी हासिल की।
होबार्ट ने 8 विकेट से जीता मैच
टूर्नामेंट के सातवें मैच में पर्थ स्कॉचर्स ने पहले बल्लेबाजी की और पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जोश इंग्लिस (49) और कप्तान एश्टन टर्नर (39) रहे। होबार्ट की ओर से रिले मेरेडिथ ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
टारगेट का पीछा करते हुए होबार्ट की ओर से मिशेल ओवेन ने धमाकेदार शतक जड़ा। उन्होंने 64 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। ओवेन की पारी की मदद से होबार्ट ने 19.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर लिया।