Dubai Capitals vs Hobart Hurricanes GSL 2025: ग्लोबल सुपर लीग के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है और इसमें दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी दुबई कैपिटल्स ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया था लेकिन अब टीम को अपने दूसरे ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दुबई कैपिटल्स का सामना अपने दूसरे मैच में होबार्ट हरिकेन्स से हुआ और उसने 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए दुबई की टीम ने 20 ओवर में 141/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में होबार्ट हरिकेन्स ने 17 ओवर में ही 142/3 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कप्तान गुलबदीन नैब रहे दुबई कैपिटल्स के लिए टॉप स्कोरर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई कैपिटल्स को सेदिकुल्लाह अटल ने तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया लेकिन तीसरे ही ओवर में आउट हो गए। सेदिकुल्लाह ने 11 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 25 रनों की पारी खेली। उनके साथी रोहन मुस्तफा कुछ खास नहीं कर पाए और 10 गेंदों में 8 रन बनाकर चलते बने। निरोशन डिकवेला ने भी निराश किया और सिर्फ 12 रन बनाए। पिछले मैच में कमाल करने वाले शाकिब अल हसन का बल्ला नहीं चला और वह 7 के निजी स्कोर पर चलते बने। लगातार गिरते विकेटों के बीच कप्तान गुलबदीन नैब ने कुछ देर मोर्चा संभाला और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में मदद की। गुलबदीन ने 27 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से मोहम्मद नबी और फेबियन एलन ने तीन-तीन विकेट झटके।
बेन मैकडरमोट और मैकलिस्टर राइट ने हरिकेन्स को दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में ओपनर भानुका राजपक्षे 15 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहां से बेन मैकडरमोट और मैकलिस्टर राइट ने मोर्चा संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की, जिससे स्कोर 100 के पार पहुंचा। मैकडरमोट ने 24 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली। वहीं मैकलिस्टर ने 47 गेंदों में 50 रन बनाए। जेक दौरान ने नाबाद 23 और निखिल चौधरी ने नाबाद 4 रन बनाकर अपनी टीम को तीन ओवर शेष रहते जीत दिला दी।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स को मिली बड़ी जीत
टूर्नामेंट के चौथे मैच की बात करें तो गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स को 66 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए गुयाना की टीम ने 20 ओवर में 158/6 का स्कोर बनाया, जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज की 58 रनों की पारी भी शामिल रही। लक्ष्य के जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की पूरी टीम 14.2 ओवर में 92 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।