Dubai Capitals signs Ben Dunk: यूएई में खेले जाने वाले फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट इंटरनेशनल लीग टी20 यानी ILT20 के तीसरे सीजन का आगाज 11 जनवरी से होने जा रहा है और फैंस को एक बार फिर जबरदस्त रोमांच देखने का मौका मिलेगा। इस लीग में कुछ 6 टीमें शामिल हैं, जिसमें से कुछ के मालिकाना हक आईपीएल में शामिल फ्रेंचाइजी के पास हैं। ऐसी ही एक टीम दुबई कैपिटल्स है, जिसका नाता दिल्ली कैपिटल्स से है। दुबई की टीम भी नए सीजन में धमाल मचाने को तैयार है। हालांकि, सीजन के शुरू होने से पहले दुबई कैपिटल्स ने बड़ी घोषणा की है और उन्होंने मुंबई इंडियंस के एक पूर्व खिलाड़ी को अपने साथ शामिल किया है। इस खिलाड़ी को डीसी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ा है।
जेफ्री वेंडरसे के रिप्लेसमेंट के रूप में बेन डंक को किया साइन
दरअसल, दुबई कैपिटल्स ने इंटरनेशनल टी20 लीग 2025 के लिए श्रीलंकाई गेंदबाज जेफ्री वेंडरसे को साइन किया था लेकिन अब उनकी रिप्लेसमेंट के रूप में बेन डंक को मौका मिला है। वेंडरसे मौजूदा समय में न्यूजीलैंड दौरे पर हैं और दुबई कैपिटल्स के लिए शुरुआत में एक-दो मैचों से बाहर रहने की उम्मीद थी लेकिन अब वह पूरे सीजन ही नहीं नजर आएंगे। हालांकि, उन्हें किस वजह से रिप्लेस किया गया है, इसकी जानकारी दुबई कैपिटल्स ने नहीं दी है लेकिन उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बेन डंक को साइन कर लिया है।
डंक ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 5 ही टी20 खेले हैं लेकिन ओवरआल उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है। उन्होंने अब तक 178 टी20 मैचों में 3626 रन बनाए हैं, जिसमें 19 अर्धशतक शामिल हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल में भी खेल चुका है। डंक ने 2014 के सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 3 मैच खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 40 रन ही आए थे।
बता दें कि ILT20 के पिछले सीजन में दुबई कैपिटल्स ने टॉप 4 तक का सफर तय किया था और फाइनल में भी जगह बनाई थी लेकिन उसे एमए अमीरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस बार पूरा जोर लगाकर खिताबी जीत हासिल करना चाहेगी। तीसरे सीजन में दुबई कैपिटल्स अपने अभियान का आगाज सीजन के पहले मैच में ही करेगी, जिसमें उसकी टक्कर एमआई अमीरात से ही होनी है।