दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपनी टीम के इस सीजन आईपीएल (IPL) जीतने की संभावनाओं को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की टीम इस सीजन आईपीएल की खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है और वो ऐसा कर सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि फाइनल में जाकर उन्हें मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इससे पहले 2019 के सीजन में वो प्लेऑफ तक पहुंचे थे लेकिन वहां पर उन्हें क्वालीफायर 2 में चेन्नई सुपर किंग्स से हार झेलनी पड़ी थी।
मोहम्मद कैफ ने मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में टीम के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। उनके मुताबिक पिछले दो सीजन से टीम खिताब के नजदीक आकर चूक गई और इस सीजन सभी प्लेयर टाइटल जीतने के लिए बेसब्र हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर रहने के बावजूद श्रेयस अय्यर को मिलेगी फुल सैलरी
मोहम्मद कैफ ने दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा "हम इस साल एक कदम और आगे जाना चाहते हैं और पूरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का लक्ष्य यही है। हमारे पास ऐसे प्लेयर हैं जो हमें टाइटल जिता सकते हैं। पिछले साल हम काफी करीब आकर चूक गए थे। इस सीजन की सबसे अच्छी बात ये है कि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी जैसे ऋषभ पंत लगातार काफी क्रिकेट खेल रहे थे। ये प्लेयर टच में थे और आईपीएल में जाने से पहले पूरी तरह से लय में हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के आगाज से पहले एक बड़ा झटका लग चुका है। टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं मिल रहा जोश हेजलवुड का रिप्लेसमेंट, चौंकाने वाली वजह