दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की प्रमुख खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स ने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अपनी विस्फोटक पारी से ज्यादा खुशी उन्हें इस बात की है कि टीम को इस मुकाबले में बेहतरीन जीत मिली। रॉड्रिग्स ने कहा कि ये विकेट उनकी बल्लेबाजी के लिए परफेक्ट था।
जेमिमा रॉड्रिग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 33 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी की वजह से ही दिल्ली की टीम 192 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। जेमिमा को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये विकेट मेरी बल्लेबाजी के लिए परफेक्ट था - जेमिमा रॉड्रिग्स
मैच के बाद बातचीत के दौरान जेमिमा ने टीम को मिली जीत और अपनी पारी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से मैं अपनी बैटिंग से ज्यादा टीम को मिली जीत से खुश हूं। मुंबई इंडियंस काफी अच्छी टीम है और इसी वजह से हमें अपना बेस्ट देना था। हमने एक टीम के तौर पर वो काम किया। ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत खुश हूं। मैं अहम समय पर बैटिंग के लिए आई थी और ये विकेट उतना आसान नहीं था। हालांकि मेरी टाइप की बल्लेबाजी के लिए परफेक्ट था। मैं अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर मैदान में तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रही थी। मैंने प्लान बनाया था कि क्रीज का अच्छा इस्तेमाल करना है और टाइमिंग पर ध्यान देना है। मैंने गेंदबाज के दिमाग से खेला और इससे मुझे काफी मदद मिली।
आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 192/4 का स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई की टीम पूरे ओवर खेलकर 163/8 का स्कोर ही बना पाई।