Parth Jindal Big Statement on Rishabh Pant: IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था। इसमें टीम के कप्तान ऋषभ पंत का शामिल नहीं था। फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में अपने इस स्टार बल्लेबाज को फिर से खरीदने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो पाई। पंत के दिल्ली से अलग होने का सबसे ज्यादा दुख टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल को है। उन्होंने अपने बयान में बताया कि हमने पंत को तभी खो दिया था, जब हम उन्हें रिटेन नहीं कर पाए थे।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए RTM का भी इस्तेमाल किया था, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने बोली को कई गुना और बढ़ा दिया था, जिससे डीसी को अपने कदम पीछे खींचने पड़े थे। जिंदल के मुताबिक अगर वो उस समय ऐसा नहीं करते तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऑक्शन बर्बाद हो जाता।
ऋषभ पंत ने खुद लिया था DC से अलग होने का फैसला
Revsportsz को दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जिंदल ने बताया कि जो कुछ हुआ, मैं उसमें शामिल नहीं होना चाहता। हमने इस पर बहुत लंबी चर्चा की। अंत में ऋषभ ने खुद ही फैसला किया कि वो टीम मैं नहीं रहना चाहता। हमने उन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया। लेकिन उन्होंने फैसला किया कि वह ऑक्शन में जाना चाहता है। हमने इसका सम्मान किया।
जिंदल ने आगे बताया कि उस समय, मैंने भी उनके फैसले सम्मान किया। मैंने कहा ऋषभ मैं नीलामी में तुम्हारे लिए बोली नहीं लगाऊंगा। लेकिन फिर नीलामी में मेरा दिल जीत गया और मैंने उन्हें वापस पाने की कोशिश की। किरण (सह-मालिक) ने कहा कि हम बाद में समझौता कर लेंगे, अगर हम उसे पा लेते हैं तो हम दोनों उसके साथ बाद में समझौता कर लेंगे। हमने कोशिश की, लेकिन फिर कीमत बहुत अधिक हो गई। इसका मालिकना हक से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक संयुक्त निर्णय था।
इसके साथ जिंदल ने खुलासा करते हुए बताया कि पंत और फ्रेंचाइजी के मालिकों के बीच किसी भी तरह का कोई मन मुटाव नहीं है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली से ही की है। मेरे फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने से पहले वो इसका हिस्सा थे और फिर हमारा बॉन्ड बना था।