Delhi Capitals Wanted Post For Karun Nair: भारत के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में नायर को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। नीलामी में नायर ने अपनी बेस प्राइस केवल 30 लाख रुपये रखी थी। विजय हजारे ट्रॉफी में अद्भुत प्रदर्शन के दम पर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में अपनी दावेदारी पेश की थी। हालांकि, जब टीम घोषित हुई तो उनका नाम उसमें शामिल नहीं था। अब उनकी फ्रेंचाइजी DC ने एक मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट किया है।
नायर की कप्तानी में विदर्भ की टीम विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल खेल रही है। फाइनल मुकाबले में नायर का बल्ला नहीं चल पाया और वह केवल 31 रन बनाकर आउट हो गए। फाइनल से पहले तक वह केवल इस टूर्नामेंट में एक बार आउट हुए थे और उनका बल्लेबाजी औसत 700 से भी अधिक का था। हालांकि, फाइनल में आउट होने के बाद उनका बल्लेबाजी औसत गिरा, लेकिन अब भी यह इतना है कि इस पर भरोसा कर पाना बहुत मुश्किल है। इस टूर्नामेंट में नायर ने लगभग 390 की औसत के साथ रन बनाए और ऐसा करते हुए उन्होंने बहुत बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया। दिल्ली ने उनके लिए जो पोस्ट किया था उसमें उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी का रिकॉर्ड तोड़ने और बहुत सारे रन बनाने के लिए उन्हें 'वांटेड' घोषित किया था। इस सोशल मीडिया पोस्ट पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं।
नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के 9 मैचों की आठ पारियों में 779 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 389.50 का रहा। उन्होंने अपने रन 124 की स्ट्राइक रेट से बनाए जो दिखाता है कि उन्होंने कितनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी की। पूरे टूर्नामेंट के दौरान नायर ने नाबाद 163 के सर्वोच्च स्कोर के साथ पांच शतक लगाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला। आठ में से छह पारियों में वह नाबाद रहे। नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक संस्करण में सबसे अधिक औसत के साथ रन बनाने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक सीजन में लगाए गए सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी की है।