कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। ऐसे में क्रिकेट की सभी गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प हैं। ऐसे में खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ाई है और वो लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज और दिल्ली कैपिटल्स के आर. अश्विन ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस के सवाल का जवाब दिया है।
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने अश्विन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अश्विन फैंस के सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अश्विन से उनके प्रशंसकों में से एक ने उनकी पसंदीदा फुटबॉल टीम के बारे में सवाल किया। इसके जवाब में अश्विन ने कहा कि वह प्रीमियर लीग के बड़े प्रशंसक नहीं है और ना ही उसे फॉलो करते हैं। हालांकि, 33 वर्षीय अश्विन ने यह कहा कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में उन्हें स्पैनिश टीम पसंद है जिसने 2008 में यूरो कप जीता और इसके बाद 2010 का फीफा विश्व कप भी जीता था।
ये भी पढ़े- Hindi Cricket News - माइकल वॉन ने 5 हफ्ते के आईपीएल का दिया सुझाव
एक अन्य प्रशंसक ने उनसे उनकी पसंदीदा टीवी सीरीज के बारे में सवाल पूछा कि वह लॉकडाउन में कौन सी सीरीज देख रहे हैं। इसका जवाब देते हुए अश्विन ने कहा कि वह अपने मूड को हल्का रखने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए वह केवल स्टैंडअप कॉमेडी देख रहे हैं और ऐसा कुछ भी पसंदीदा नहीं है जिसे वह देख सके। वहीं आखिरी में उनसे सवाल पूछा गया कि वो लॉक डाउन में कैसे अपने घर में समय बिता रहे है, इसके जवाब में अश्विन ने कहा कि वो अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और उन्होंने इतना समय अपने परिवार के साथ कभी नहीं बिताया।
बता दें, कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल के इस संस्करण मेंअश्विन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले थे। बीते साल ट्रेडिग विंडो के दौरान राजस्थान ने दिल्ली के साथ उनका ट्रेड किया था।