Delhi Capitals likely to target Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के कारण समीकरण काफी हद तक बदल गए हैं। कई ऐसे खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं, जिनको लेकर इस बात की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी। ऐसा ही कुछ ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को लेकर कहा जा सकता है, जिन्हें क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज किया है। दिल्ली के द्वारा पंत का रिलीज होना एक बड़ा फैसला है और इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। हालांकि, पंत ने X पर ट्वीट के माध्यम से साफ कर दिया कि उनका रिटेंशन पैसों से सम्बंधित नहीं था। इस बीच दिल्ली की फ्रेंचाइजी से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आ रहा है और जानकारी मिल रही है कि टीम नीलामी में श्रेयस अय्यर को टारगेट करने का मन बना रही है।
खेल नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कैपिटल्स मेगा ऑक्शन में श्रेयस के लिए जमकर बोली लगाने की तैयारी में है। खबर है कि फ्रेंचाइजी अय्यर को कप्तान के तौर पर वापस लाने को बेताब है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली फ्रेंचाइजी के सह-मालिक जीएमआर समूह ने पंत को रिलीज करने के फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक सूत्र ने बताया कि जीएमआर समूह अब दो साल के रोटेशनल आधार पर टीम का प्रबंधन कर रहे हैं और उनका श्रेयस अय्यर के साथ तालमेल जबरदस्त है। इसी वजह से वे अय्यर के लिए मेगा ऑक्शन में पानी की तरह पैसा बहाने की तैयारी कर रहे हैं।
श्रेयस अय्यर बन सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान
रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने को देख रही है। उनके नेतृत्व में टीम ने आईपीएल 2020 का फाइनल खेला था लेकिन उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा था। वहीं अय्यर ने आईपीएल 2024 में भी केकेआर को खिताब जिताकर साबित कर दिया कि उनके अंदर कप्तानी करने का हुनर है। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उन्हें इस भूमिका को निभाने का काफी अनुभव है।
दूसरी तरफ, ऋषभ पंत को लेकर भी रिपोर्ट आई है कि उन्हें दोबारा साइन करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स इच्छुक नहीं है और उनके लिए आरटीएम का भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। ऐसे में पूरी संभावना है कि ऋषभ हमें आईपीएल 2025 में एक नई टीम के साथ नजर आ सकते हैं।