Rishabh Pant talks about not getting retain by Delhi Capitals: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन काफी धमाकेदार होने वाला है। इसकी सबसे बड़ी वजह कई स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी है, जिन पर पैसा खर्च करने में फ्रेंचाइजी जरा भी नहीं सोचेंगी। मेगा ऑक्शन में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी नजर आएंगे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार रिटेन नहीं किया है। पंत के रिलीज होने के पीछे कई अलग-अलग वजहों का जिक्र किया जा रहा है। कोई कप्तानी के मुद्दे की बात कर रहा है तो कुछ ने पैसे को वजह बताया। हालांकि अब इस खिलाड़ी ने खुद ही साफ कर दिया है कि उनका रिटेंशन क्यों नहीं हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट से हलचल मचा दी है।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने अपना एक वीडियो रिलीज किया, जिसमें भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत की बात कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या पंत वापस दिल्ली में आएंगे तो उन्होंने कहा कि ऑक्शन के डायनामिक्स के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन दिल्ली फ्रेंचाइजी निश्चित रूप से उन्हें वापस पाना चाहेगी। कई बार खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के बीच रिटेन किए जाने की फीस लेकर बातचीत होती है और इस बार खिलाड़ियों को पहले रिटेंशन से ज्यादा कीमत भी मिली। शायद पंत और दिल्ली के बीच इस बात पर सहमति न रही हो लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली निश्चित रूप से पंत के लिए जाएगी। इसी वीडियो के रिप्लाई में पंत ने अपने ट्वीट से बड़ी बात कही।
ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने को लेकर किया बड़ा खुलासा
स्टार स्पोर्ट्स के वीडियो वाले ट्वीट का रिप्लाई करते हुए ऋषभ पंत ने अपने रिटेंशन को लेकर कहा:
"मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मेरा रिटेंशन पैसे के बारे में नहीं था (आगे व्हाइट हार्ट इमोजी लगाई है)।"
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने साफ कर दिया है कि उनके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रिटेंशन को लेकर पैसा कोई मुद्दा नहीं था। ऐसे में असली बात क्या है, ये तो खुद पंत और दिल्ली फ्रेंचाइजी ही जानती होगी। हालांकि, वजह चाहे जो भी हो लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पंत कप्तानी चाहते थे लेकिन डीसी किसी और को इस बार कप्तान बनाने को देख रही है। शायद ये भी एक वजह हो सकती है, जिसके कारण दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया।